यूक्रेन के सुमी में फंसे 213 भारतीय छात्रों को लेकर भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान शुक्रवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा। केंद्रीय मंत्री केपी गुर्जर ने एयरबेस पर छात्रों का स्वागत किया।
इससे पहले सुमी से एयर इंडिया और इंडिगो की दो फ्लाइट करीब 400 छात्रों को लेकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हुईं। सूत्रों का कहना है कि पोलैंड के रास्ते ज्यादातर भारतीय छात्र लाए जा चुके हैं। अब सिर्फ सुमी और खारकीव में कुछ छात्र रह गए थे, जिन्हें भारत वापसी लाने का काम तेजी से जारी है।
गुरुवार को भी रोमानिया के बुखारेस्ट से 146 छात्रों को लेकर वायुसेना का एक विमान हिंडन एयरबेस पर आया था। बीते बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर ने एक बयान जारी करके बताया था कि यूक्रेन में फंसे 20 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को तीन सप्ताह में वापस लाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। हिंडन एयरबेस से वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान ही करीब चार हजार छात्रों की वतन वापसी करा चुके हैं।