‘Aavesham’ movie review in Hindi: Fahadh Faasil’s uninhibited act carries this thinly-plotted film

इस हफ़ते थियेटम में रिलीज हुई दो मेगा बज़ेट मुवीज 350 करोड में बड़े मिया चोटे मिया जिसमें अक्शे कुमार टाइगर शौफने आक्शन बनाया है | तो दूसरी तरफ मैदान को बनाने में पूरे 100 करोड खर्च किये गए इवन रिलीज करते करते 5 साल बीच गए अज़ेदेवगिन क्लासिक पर्फॉर्मेंस लेकिन क्या आप यकीन करोगे इन दोनों फिर्मों को काफी पीछे छोट दिया है एक स्मौल बज़ेट सिर्फ 20 करोड में बनने वाले मलियालम सिनिमाने आवेशम फिर्म को रिलीज के लिए जितनी स्कीन्स मिली हैं वो शायद बाकी दोनों बड़ी मुवीज के कमपैरिशन में 1 10 भी नहीं होंगी लेकिन फिर्म देखने के बाद लोगों को जो सैटिसफैक्षन मिला है वो बड़े मिया, छोटे मिया और मैदान दोनों से 10 टाइम्स जादा है बॉस और इस बात से मैं 100% एग्डी करती हूँ कल रात को मैंने फिर्म देखी और देखते ही एक बाद दिमाक में अचानक से आ गई इतनी बढ़िया फिल्म है कि बॉलिवूट खुछ को रोप नहीं पाएगा इसको रीमेक करने से कहानी

एक खतरनाग गैंक्स्टर की है जिससे शहर के सिफ लोग नहीं बागी बड़े-बड़े गैंक्स्टर्स भी बुरी तरह कापते हैं रंगा सिफ नामी काफी है और फिर एक बार में रंगा को मिलते हैं तीन कॉलेज स्टूडियंस जो अपने सीनियर्स के साथ वही करना चाहते हैं जो थ्री गेट्स में आमिर खान ने किया था शहर के सबसे पार्फल आद्मी से दोसी कर लो पूरा कॉलेज आपसे डरने लग जाएगा ये आइडिया जोसके भी दिमाग में आया वो पक्का जीनियस था सर्व क्योंकि रंगा से मिलने के बाद अपने लड़कों की लाइफ तो सेट है रहने को घर मिल गया, कॉलेज आने को बुलेट और हाँ, शाम को बार में ड्रिंक्स एकडम फ्री लाइफ टाइम सब कुछ बढ़िया चल रहा था, रंगा भया जिन्दा बार लेकिन अचानक से वक्त बदलता है, जजबात बदल जाते हैं जब घर के किचन से एक लाष बहार निकलती है और वो सुन्दर सी पेंटिंग जो दीवार पे लगी है उसको ज़रासा हटा के दीवार पे जो लाल रंग चड़ा है वो पेंट का नहीं, खून का है, इंसान का खून कौन था वो जिसकी लाष पे ये घर ख़रा है रंगा की दोस्ती तो सब ने देख ली लेकिन जब दुश्मनी होगी, तो कहीं घर की दीवार पे इन तीनों की पेंटिंग तो नहीं तंगी होगी सुस्पेंस, स्रिल, आक्शन, कॉमिटी, ट्रेज़िडी, मास, मसाला जो भी आपको पसंद है, सब कुछ आवेशन के अंदर मिलेगा 5-6 फिल्मों के बराबर है ये एक फिल्म सच बोलू, काफी टाइम बाद एक ऐसी फिल्म देखी जोसे अगले सीन में क्या होगा, वो पहले से बिल्कुल गैस नहीं कर सकते है आप स्मार्ट अन्प्रेडिक्टिबल सिनिमा एक डिफरेंट यूनिक फिल्म है जिसका सब्जेक्ट कॉलेज की वज़ेसे काफी रिलेटेबल लगता है लेकिन रंगा से जुड़ा हुआ ट्रिस पूरी कहानी सर्प्राइस बना देता है रंगा वाले क्यारेक्टर की राइटिंग, क्रिमिनल, साइकोपाथ कॉमिडियन, लेयर्स ही लेयर्स है भाई और किस ताइम पे कॉंसा वाला स्क्रीन पे मौजूद है, कोई नहीं जानता. कमाल की बात है फिल्म के सीन्स में बिना कुछ बोले भी इस लेवल की कॉमिडी हो जाती है जितना आप पिछले कई सालों में किसी पूरी फिल्मे भी नहीं हसे होगे. बाकी अक्टर्स को जरुत पड़ती है डाइलॉग की अपना प्रेजंस किसी फिल्मे फील कराने के लिए, लेकिन फहाद फाजल बिना कुछ बोले सिर्फ आखों से पूरे इंडियन सिनमा के बाकी अक्टर्स एक तरफ और दूसरी तरफ अकेले फहाद फाजल अगर टैलेंट के स्केल पे नापोगे तो मशीन दूसरी साइड अपने आप गिर जाएगी. फिल्म में आपको इससा लगेगा ही नहीं कि फहाद फाजल कहाणी में चार-पांच रूप बदलते हैं ये डर लगेगा, हसी आएगी, साइको पंती और एमोशनल साइड रंगा का कैरेक्टर मल्यालम सिनमा का सबसे मासी हूल माना जाएगा बिना मशीन गंस सिफ अपने हाथों के हिशारों से सीन को मास बना दिया. सीता रामम याद है जिसने लाल सीन चडड़ा और रक्षा बंदन जैसी मुवी से कम्पीक किया और बाद में पब्लिक ने उसको वान अफ बेस फिल्म बोला. ठीक वैसे ही आवेश्रम एक कल्ट क्लासिक बनने वाली है. इस फिल्म को बहुत कम लोग देखेंगे लेकिन जो देख लेगा वो दूसरों से खुद को बहतर फिल्मा लवर बोलेगा. फिल्म को मेरी ज़रुस से मिलने वाले हैं पाँच में से पूरे साड़े टीन स्टार्स. दिरेक्शन पावर जिन्दा बात, नॉर्मल सीन्स को कैसे मासी और फ़नी बनाना वो भी एक साथ वाव. फाफा, फाहाद फाजल एक्सपिरियेंस, इंडियन सिनिमा लगी है जो एसा एक्टर हमको मिला है. अन्परडिक्टिबल कहाणी, सिंपल, इजी, लेकिन फुल अफ सर्प्राइजिस और थोड़ा बहुत दर भी. और आधा साल स्पेशली फ़ोर रंगा वाला केरेक्टर, इनके आते ही फिल्म का लेवल बदल जाता है. नेगिटिल्स में बड़ी शिकायत, कहाणी थोड़ा और डीटेल्ड होती, मजा आजाता, खुण खराबा विप, फाफा नहीं किया, अपउर्ट्शुनिटी मिस्ट. छोड़ी शिकायत ये कि क्लामेक सोड़ा फास्ट और इंपेक्टलेस लगा मुझे, कहाणी बेटर तो नहीं, लेकिन पासफुल एंडिंग डिजर्व करती है. बास अगर सच में अच्छा सिनिमा देखना है, तो आविश्रम को गलती से भी मिस्मत करना, ये फिर्म स्पेशल है, रीमेक बनने से पहले ओरिजिनल देख डालो.

 
You have to wait 15 seconds.

For More News Visit

Leave a Comment